
शहर में हुक्का फ्लेवर और संबंधित सामग्रियों की अवैध बिक्री की सूचना पर तारबाहर पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 2,57,120 मूल्य की हुक्का फ्लेवर एवं अन्य सामग्रियाँ जब्त की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि सीएमडी चौक एवं अग्रसेन चौक के पास कुछ व्यक्ति हुक्का फ्लेवर बेच रहे हैं। उक्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार तथा एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा सीएमडी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास से प्रदीप वाधवानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर उसके आंगन से 2,28,910 मूल्य की हुक्का सामाग्री बरामद की गई। वहीं, अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर में दबिश देकर संचालक पवन गुप्ता के पास से 28,210 मूल्य की हुक्का फ्लेवर एवं अन्य सामग्री जब्त की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 4 एवं 21(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया है।
