
सरकंडा थाना क्षेत्र के श्याम नगर लिंगियाडीह में एक महिला से घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी की पहचान तुलेश्वर उर्फ गोलू दिवाकर के रूप में हुई है, जो पूर्व रंजिश के चलते पीड़िता के घर में जबरन घुसा और डंडे व मुक्कों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।

30 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर लौटा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।