बिलासपुर, 1 जुलाई 2025 — सरकंडा थाना क्षेत्र के रामायण चौक में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराते हुए राहगीरों को डरा-धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू में लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह क्षेत्रवासियों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनता रहा है। इस बार उसकी हरकत से बड़ी वारदात की आशंका थी, जिसे पुलिस की सतर्कता से समय रहते टाल दिया गया। सरकंडा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *