बिलासपुर, 1 जुलाई 2025 — हिर्री थाना पुलिस ने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अलग-अलग मामलों में लापता हुए 8 गुमशुदा बालक-बालिकाओं सहित पुरुष व महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है।

साथ ही, क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम गांव-गांव और शालाओं में पहुंचकर रैलियों और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा रही है। हिर्री पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए इस सप्ताह 5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए हैं। साथ ही, स्थायी वारंटियों की तलाश भी प्राथमिकता से की जा रही है। अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति की जानकारी लेकर कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त, गुंडा व निगरानी बदमाशों की साप्ताहिक हाजिरी सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक शनिवार और रविवार को थानों में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। हिर्री थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और समाज में शांति बनाए रखने हेतु पुलिस लगातार सघन कार्रवाई कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *