
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर
10 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को होगी निर्बाध विद्युत की आपूर्ति
शांति नगर उपकेन्द्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गयी
नेहरूनगर एवं मंगला क्षेत्र के लिए नया फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर जारी
बिलासपुर 01 जूलाई 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी क्रम में शांतिनगर में विद्यमान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में राशि 19 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब शहर संभाग नेहरू नगर के अंतर्गत शांतिनगर उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम.व्ही.ए. से बढ़कर 8.15 एम.व्ही.ए. हो गयी है। विद्युत कंपनी के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। नगर संभाग नेहरू नगर के कार्यपालन अभियंता श्री बी.बी.नेताम ने बताया कि उपकेन्द्र में पॉवर ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि होने से शांतिनगर, ठेठडबरी, महावीर नगर, मिनोचा कालोनी, शुभम विहार एवं शिक्षक कालोनी के लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. अम्बस्ट ने नये ट्रांसफार्मर के साथ शहर में विद्युत सप्लाई प्रारंभ की। उन्होने इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर नगर वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर.साहू, कार्यपालन अभियंता श्री अनुपम सरकार, श्री सैय्यद मुख्तार, श्रीमती तृप्ति जांगड़े सहायक अभियंता श्रीमती संचारी सिंह, श्रीमती छाया जीनस, श्री प्रमोद चौबे, श्री संजीव केशकर, श्री गिरिश श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता श्री जे.आर.तामले, श्री देव सिंह कंवर, कु.कल्याणी वर्मा श्री फैजान खान एवं एस.टी.एम. व एच.टी. (मेंटेनेंस) टीम की सराहना की है।
बाक्स- शहर संभाग नेहरू नगर बिलासपुर के उपभोक्तागण विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए विभाग द्वारा जारी नवीन मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:- नेहरूनगर, फ्यूज कॉल सेंटर- 7089905378, मंगला फ्यूज कॉल सेंटर- 9171887093.
