


हरियाणा नंबर वैन चालक की लापरवाही, आत्मानंद स्कूल के बच्चों की जान खतरे में
रायगढ़, छत्तीसगढ़: कोड़ातराई स्थित आत्मानंद स्कूल के बच्चों की सुरक्षा पर उस समय सवाल खड़े हो गए जब एक हरियाणा नंबर की वैन बिना दरवाजा बंद किए तेज रफ्तार में चलते हुए देखी गई। वैन चालक की इस लापरवाही से स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है।
जब उनके लापरवाही को देखकर पत्रकार बंधु द्वारा बताया कि वैन का गेट खुला था और चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। जब उसे समझाने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने बदतमीजी से जवाब दिया और गुस्से में बहस करने लगा।
बताया जा रहा है कि वैन में ओवरलोडिंग भी की जाती है और चालक अक्सर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता है। यह स्थिति रोजाना दोहराई जा रही है, जिससे अभिभावकों में गहरी चिंता है।
स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर हादसा हो सकता है।


