बिलासपुर (छ.ग.)। थाना सरकंडा पुलिस ने नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील मैसेज, फोटो वायरल कर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया है।प्रकरण में प्रार्थिया ने दिनांक 14 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री से इंस्टाग्राम के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने फेक आईडी बनाकर संपर्क किया और फिर बहला-फुसलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो प्राप्त कर उन्हें वायरल करने, अपहरण करने व जान से मारने की धमकी देने लगा।


मामले में थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 838/2025 धारा 78, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तकनीकी साक्ष्य और साइबर सेल की सहायता से आरोपी कृष कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी सिनयाही रोड, थाना पुपरी, जिला सीतामढ़ी (बिहार) की पहचान की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में, पुलिस टीम ने आरोपी को बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *