बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र स्थित ठेंगा बाबा स्कूल परिसर में जुआ खेलते चार युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस ने दबिश देकर मौके से नकद रुपये और ताश की गड्डी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक विश्वकर्मा, विक्की मेश्राम, अभिजीत मानिकपुरी और शरद यादव शामिल हैं, जो सभी कोटा क्षेत्र के निवासी हैं। ये आरोपी स्कूल परिसर के भीतर बैठकर 52 पत्तियों की ताश पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से कुल ₹1470 नकद और ताश की गड्डी बरामद की है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आगे की जांच की जा रही है। शैक्षणिक संस्थान के परिसर में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कोटा पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश मानी जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *