बिलासपुर। रेलवे में ई-टिकट बुकिंग प्रणाली को आसान और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जहां लगातार तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अवैध टिकट दलाल इस सुविधा का दुरुपयोग कर यात्रियों को ठगने में लगे हैं। ऐसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में अपराध गुप्तचर शाखा की सहायता से लगातार कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2023 से जून 2025 तक इस अभियान के तहत कुल 756 अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज कर करीब 2.43 करोड़ रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में 292 दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर 82.80 लाख मूल्य के टिकट जब्त किए गए। वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर 328 हो गई, जिनके पास से 1.27 करोड़ के टिकट जब्त हुए। वहीं, जनवरी से जून 2025 के बीच 136 अवैध दलालों को पकड़ा गया और 33.30 लाख रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए। त्योहारी सीजन और अवकाश काल में टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ द्वारा यह अभियान लगातार सख्ती से जारी है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे अधिकृत माध्यमों से ही टिकट बुक करें और किसी दलाल से टिकट न खरीदें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *