लायंस क्लब वसुंधरा ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत की गतिविधि

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने अध्यक्ष एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शनमें सकरी बहतराई प्राइमरी एवं हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जिसमें डिस्ट्रिक्ट से माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव ने सड़क सुरक्षा हेतु शाला के 10th 11th और 12th के बच्चों को एकजुट करके सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत कराया चूंकी वे पैशे से एक वकील भी है इसलिए अंडर एज में गाड़ी चलाना एवं परिवहन नियमों का पालन न करने से किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इससे भी सभी को अवगत कराया माइक्रो चेयरपर्सन का विषय ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना है जिसके अंतर्गत उन्होंने प्रैक्टिकल तोर पर भी विभिन्न स्लोगन एवं रेड सिग्नल येलो सिग्नल और ग्रीन सिग्नल की महत्ता को समझाया सभी बच्चों को स्लोगन के जरिए सड़क सुरक्षा हमारे लिए क्यों जरूरी है इससे अवगत कराया यह जीवन अनमोल है इसलिए सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत आवश्यक है लायंस क्लब वसुंधरा से सचिव अर्चना तिवारी, सलमा बेगम, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा सुधा परिहार उषा मुदलियार की उपस्थिति रही स्कूल की प्रिंसिपल अंजली गुप्ता ने अपनी कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों को अवगत कराने हेतु आश्वासन दिया स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के नियमों के पंपलेट भी बांटे गए क्योंकि यह जीवन है अनमोल और बच्चों को इस बात की जानकारी दी गई लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से की मत करो बच्चों इतनी मस्ती क्योंकि यह जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती सड़क सुरक्षा अभियान को अपनाना है अपने जीवन को बचाना है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *