लुतरा शरीफ में आज रविवार को होगा हाजी हज्जनों का सम्मान, दरगाह बाउंड्री वॉल के संगे बुनियाद का भी आयोजन

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और सदस्य सैय्यद फैसल रिजवी सहित कई अतिथि होंगे शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक दरगाह शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की पवित्र भूमि लुतरा शरीफ में रविवार 13 जुलाई को राज्यभर से पहुंचने वाले नए हाजी हज्जनों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माहाना उर्स के मुबारक मौके दोपहर 2:00 बजे से 4 बजे तक दरगाह परिसर में संपन्न होगा।

इस मौके पर दरगाह की पुरानी और जर्जर बाउंड्री वॉल को तोड़कर उसकी जगह पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से नई, भव्य और आकर्षक बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु संगे बुनियाद (भूमि पूजन) का कार्यक्रम भी रखा गया है।

इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद फैसल रिजवी करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य हज कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य सैयद मकबूल अली, रहमान खान, दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान, हाजी सैय्यद अकबर बक्शी, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, लुतरा सरपंच चंद्रमणि मरावी, एवं कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस आयोजन के दौरान ही रायपुर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था शहर सीरतुन्नबी कमेटी के नवनिर्वाचित सदर सोहेल सेठी तथा बिलासपुर कमेटी के नवनियुक्त सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

समारोह के उपरांत, शाम 4:30 बजे, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज एनटीपीसी सीपत के जाह्नवी गेस्ट हाउस में आयोजित एककार्यक्रम में भाजपा के मंडल, जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात भी करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *