शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

सरकंडा थाने के टीआई निलेश पांडे की सक्रियता से एक घंटे के भीतर नाबालिक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है रविवार की रात सरकंडा क्षेत्र के साइंस कॉलेज रोड के पास मंदिर के पास स्थित शारदा मेडिकल स्टोर में चोरी हुआ था,

इसकी शिकायत सुबेरे 9:00 बजे सरकंडा थाने में की गई और शिकायत मिलते ही टी हरकत में आए और उन्होंने अपनी टीम को चोरों के पीछे लगा दिया और 1 घंटे के भीतर ही नाबालिक चोर को पकड़ लिया गया ।

पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है, पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली और सरकंडा टीआई का आभार जताया, साथ ही उन्होंने कहा इसी तरह पुलिस सक्रिय रहे तो चोरों के हौसले पस्त होंगे, साथ ही उन्होंने सरकंडा थाने के पुलिस टीम को बधाई दी है

