छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे बिलासपुर, हुआ स्वागत

सलीम राज का कहना हैँ की बवक्फ बोर्ड के द्वारा बनाई जा रही योजना,

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे लूथरा में आयोजित हाजियों के सम्मान और बाउंड्री वॉल निर्माण की भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे सलीम राज का जगह-जगह स्वागत किया गया इस मौके पर राजीव गांधी चौक में भी मुस्लिम समाज के सदस्यों ने अध्यक्ष का फूल माला के साथ अतिथि स्वागत किया इस मौके पर सलीम राज ने कहा कि वक्फ बोर्ड लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहा है और गरीब लोगों को हक दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है आने वाले समय में बोर्ड के द्वारा कई नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा, सलीम राज अध्यक्ष वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ का स्वागत में
राकेश तिवारी, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय मुरारका मकबूल अली फैजान अहमद शिबू प्रदेश मीडिया प्रभारी युसूफ राजा बरकाती सलामुद्दीन शामिल रहे
डॉ सलीम राज जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन बिलासपुर नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सिरगिट्टी चौक, राजीव गांधी चौक, अशोक नगर चौक, राज किशोर नगर चौक, पांधी चौक, सीपत एनटीपीसी चौक, उपस्थित बड़े भैया राकेश तिवारी जी, ऋषि केसरी फैसल रिजवी साहब। जी, सैयद मकबूल जी, युसूफ हुसैन बंटी जी, इकबाल हक जी, सलामुद्दीन जी, सैयद रियाज अली जी, वहीदुल्ला खान, वसीम अहमद मनिहार, युसूफ रजा बरकाती, सिकंदर खान, शेख सिकंदर, राजू भाई, बब्बू उस्ताद, फैयाज भाई, राजू भाई बिल्ली, दानिश अली, वसीम मेमन, इमरान मेमन, शाहिद मेमन, शब्बीर भाई, जीशान सिद्दीकी, रमजान गोरी, मेरे बड़े भाई मेरे छोटे भाई मेरे दोस्त सारे उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *