
भाजपा युवा नेता दीपक नादम की पुत्री पीयूषा के जन्मदिन पर सह परिवार सहित किया भैरव बाबा का दर्शन

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बेटी पीयूषा का जन्मदिन भक्ति भाव से मनाया गया ,रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर में सह परिवार पहुंच कर दर्शन किए और मंदिर में बैठे लोगों को साल दान कर आशीर्वाद लिया।

भाजपा नेता दीपक नादम ने बताया कि प्रतिवर्ष अपनी बेटी पीयूषा का जन्मदिन इसी तरह मानते हैं और दान पुण्य कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर मीडिया परिवार की ओर से बेटी पीयूषा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है।

