


लायंस क्लब वसुंधरा ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया
शासकीय हाई स्कूल बेहतराई मैं एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सचिव अर्चना तिवारी,कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम, उपाध्यक्ष सुधा परिहार ,उषा मुद्लियार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया पौधा रोपण के अंतर्गत आम पीपल और बिही के पौधे लगाए गए महाविद्यालय की प्राचार्य अंजली गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम का सार एक प्रतीकात्मक भाव है अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने कहाअपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना यह सरल कार्य एवं दोहरा उद्देश्य पूरा करता है जिस तरह जीवन की पोषण में माता की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान पेड़ जीवनदाई होते हैं और एक मां की तरह भी अगली पीढ़ी को पोषण सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय से शाला की शिक्षिकाओं में दीप्ति पटेल, स्वाति सिंह ,संध्या शर्मा ,संजीव कुर्रे, अनिल झालरिया आदि के द्वारा पौधारोपण में सहयोग दिया गया एवं आने वाले समय में पौधों के संरक्षण के लिए भी आश्वासन दिया गया क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी मेंबरशिप चेयरपर्सन डॉ शोभा त्रिपाठी जी, मार्केटिंग चेयरपर्सन चांदनी सक्सेना ,सुजाता मिश्रा मंगला देवरस ,अंबुज पांडे, साधना दुबे ,मंजू मिश्रा, शोभा चाहिल , मंगला कदम ,गायत्री कश्यप, हंसा सेलारका, रत्ना खरे ,अणिमा मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे, वायला सिंह, प्रिया शर्मा,
क्लब के सभी सभी वरिष्ठ सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण के अंतर्गत पौधा रोपण में अपना सहयोग दिया


