



लायंस क्लब वसुंधरा ने डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट पर्यावरण के अंतर्गत लगाए पौधे
लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरे विश्व में अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है आज 17 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन विजय अग्रवाल जी एवं इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ए पी सिंह जी के अमेरिका के फ्लोरिडा में ऑरलांडो शहर में शपथ ग्रहण के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने खुशहाली का संदेश देते हुए पौधा रोपण किया यह कार्यक्रम महामाया विहार कॉलोनी परिसर में किया गया जिसमें अध्यक्ष MJF ला डॉ रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा ,शोभा त्रिपाठी, संजना मिश्रा, सुधा परिहार, हंसा सेलारका, ऊषा मुद्लियार, चांदनी सक्सेना सलमा बेगम, मंजुला शिंदे, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, सुजाता ौमिश्रा, सावित्री जायसवाल, मंजू तिवारी, साधना दुबे, शारदा कश्यप,प्रिया शर्मा,
आदि सभी बहनों फलदार छायादार और फूल एवं बोनसाई के पौधे लगावंलायंस क्लब वसुंधरा ने जिला प्रोजेक्ट पर्यावरण के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया है



