
सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी अनुसार इटावा (उ.प्र.) के मकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था कथा के दरम्यांन कुछ दबंगों, उच्च वर्ग के लोगों द्वारा कथा व्यास से उनकी जाति पुछीं। कथा वाचक द्वारा अपनी जाति यादव बताने पर कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाये, नाक रगड़वाई और मारपीट भी की तथा स्थल का शुद्धिकरण भी करवाया।

हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरुद्ध किया गया अपराध है। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा बिलासपुर (छ.ग.) इस घटना की घोर निंदा करती है।

यादव महासभा भारत सरकार से मांग करती है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो और यथोचित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही हेतू ज्ञापन संप्रेषित है। ज्ञापन सपना के दौरान वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने भी इस पूरी घटना की निंदा की है और उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है अगर अगरउचित नहीं होती है तो प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा और एस डी यादव राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान अखिल भारतीयमl यादव महासभा के सदस्यों ने कहा कि हमारी संविधान किसी भी जाति धर्म के खिलाफ दुर्व्यवहार या मारपीट करने की इजाजत नहीं देती
