


सिरगिट्टी थाना का मामला गुरुनानक ढाबा से लौटते वक्त सराफा कारोबारी के बेटे से गन पॉइंट पर जबरन बयान
मारपीट-लूट और बदनाम करने का आरोप, FIR अब तक नहीं
बिलासपुर के सराफा कारोबारी के बेटे ओम सोनी ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा में अपने साथ हुई गंभीर वारदात की शिकायत पुलिस से की है। ओम का कहना है कि परसों रात वह अपने दोस्त सोहेल के साथ गुरुनानक ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने दोनों को जबरन गाड़ी में बैठाया और तिफरा स्थित बाहुबली टाइल्स के पास ले गए, जहां उनके साथ मारपीट और लूटपाट की गई।ओम सोनी का आरोप है कि घटनास्थल पर आरोपियों ने उनकी कनपटी पर गन तानी और एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनसे जबरन यह कहलवाया गया कि वे और उनके पिता अवैध नशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस जबरन बयान से न केवल उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी गई, बल्कि उनकी सामाजिक छवि को भी खराब करने की कोशिश की गई।ओम ने बताया कि इस घटना की शिकायत उन्होंने रविवार रात सिरगिट्टी थाना पहुंचकर की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार को उन्होंने एक बार फिर आवेदन दिया और कुछ आरोपियों के नाम भी बताए, बावजूद इसके अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है। ओम ने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे कलेक्टर और एसपी से शिकायत करेंगे।
ओम सोनी,,शिकायतकर्ता





