




लायंस क्लब वसुंधरा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
लायंस क्लब
वसुंधरा ने सत्र 2025 /26 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक होटल में रखा जिसमें मुख्य अतिथि 1VDGरिपू दमन पुसरी, गेस्ट ऑफ आनर पवन मलिक जी, पास्ट पीडीजी ला MJFदिलीप भंडारी जी विशेष अतिथि नितिन सलूजा जी एवं GLT कोऑर्डिनेटर आशीष अग्रवाल जी शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी, रीजन सचिव अर्चना तिवारी मंचासीन रहे
मंचासीन मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तुलसी के गमले और श्रीफल से किया गया
सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी ने किया एवं निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ध्वज वंदना पूर्व कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने पढ़ी शपथ अधिकारी बी महेश जी ने अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ,उपाध्यक्ष मंगला देवरस, हंसा सेलारका,सलमा बेगम ,मंगला कदम,सुधा परिहार, सुजाता मिश्रा, सचिव में अर्चना तिवारी और सह सचिवMJF संजना मिश्रा कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा और सहकोषाध्यक्ष अणिमा मिश्रा अंबुज पांडेय टेमर उषा मुदलियार ,टेल ट्विस्टर शारदा कश्यप , पीआरओ सुधा परिहार ने अपने पद की शपथ ली बीओडी मेंबर में शोभा त्रिपाठी,शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा, मंगला कदम सावित्री जायसवाल मंजू मिश्रा,अंबुज पांडे, रत्ना खरे अणिमा मिश्रा, वायला सिंह प्रिया शर्मा को अपने पद की शपथ दिलाई गई इंटरनेशनल पोस्ट में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन मंजू तिवारी ,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी एलसीआइएफ चेयरपर्सन लायन सलमा बेगम ,सर्विस चेयरपर्सन लायन अर्चना तिवारी, मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन चांदनी सक्सेना जी, को नियुक्त किया नए सदस्यों में किरण बाजपेई प्रीती खरे एवं सीता तिवारी ने भी लायन बनने की शपथ ली नई कार्यकारिणी को रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी ने संगीत मय ढंग से शपथ दिलाई वसुंधरा क्लब रीजन फोर में रहते हुए जोन 2 में जोन चेयर पर्सन सुषमा तिवारी जी के अंडर में है
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत ढोल बजाकर किया गया मुख्य अतिथि रिपू दमन पुसरी जी ने क्लब की सराहना करते हुए मेंबरशिप ग्रोथ सेवा गतिविधियां एवं मल्टीप्ल अवार्ड के लिए वसुंधरा क्लब को बधाई दी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी जी ने क्लब फाउंडर स्वर्गीय लायन तरुणा शर्मा जी को याद करते हुए वसुंधरा क्लब को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं आश्वासन दिया रीजन एडवाइजर नितिन सलूजा जी ने अपने उद्बोधन में सभी को सेवा गतिविधियों एवं रिपोर्टिंग की जानकारी दी गेस्ट ऑफ ऑनर 2VDG पवन मलिक ने वसुंधरा क्लब की प्रेस विज्ञप्ति पर प्रकाश डालते हुए सराहना की और नवनिर्वाचित पीएसटी
को पीन सेसम्मानित किया गैस्ट आफ आनर
आशीष अग्रवाल जी ने क्लब की और डिस्ट्रिक्ट की बारीकियां को समझाते हुए वसुंधरा क्लब को शुभकामनाएं दी एवं नवीन पदाधिकारी को पिनसे सम्मानित किया शपथ ग्रहण के पश्चात लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी दो सेवा गतिविधियां भी पूर्ण की प्रथम शैक्षणिक गतिविधि और दूसरी अध्यक्षीय सम्मान मास्टर ऑफ सेरेमनी का कार्य डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी ने शानदार तरीके से संपन्न कराया वर्तमान अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में परमानेंट सेवा गतिविधियां एवं सचिव अर्चना तिवारी ने अपने उद्बोधन में सेवा गतिविधियों में सभी क्लब सदस्यों के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम के पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं अध्यक्ष के द्वारा क्लब के सभी मेंबरों को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया विभिन्न क्लबो से सेवा से निशेष वर्मा, मिड टाउन से आरती साहू, सुधा साव, क्लासिक प्लस से विष्णु गुप्ता, शक्ति क्लब से अरविंद वर्मा, रोशनी दीक्षित कैपिटल से ,लव श्रीवास्तव मेन क्लब से अरविंद दीक्षित जी रायपुर प्रेरणा क्लब से मोहन छावड़ा जी ज्योत्सना क्लब से एम आशा उत्कर्ष क्लब से भारती तिवारी माइक्रो चेयरपर्सन श्रद्धा राव जॉन चेयरपर्सन श्वेता शास्त्री एवं डॉक्टर आराधना दास उपस्थित रहे इसके अलावा स्माइल क्लब,वरदान क्लब, केयर से भी पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया अंत में सभी के लिए हाईटी एवं स्वल्पाहार की भी उचित व्यवस्था की गई





