





लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत की शैक्षणिक गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सभी पदाधिकारी मुख्य अतिथि एवं क्लब सदस्य और विभिन्न क्लब से आए पदाधिकारी के समक्षशैक्षणिक सेवा गतिविधि की
जिसमें एक परिवार के बच्ची की 4100 स्कूल की फीस अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा जमा करवाई गई एवं बच्ची को एक दर्जन नोटबुक दी गई इसके साथी एक और दूसरे परिवार आरती तिवारी एवं उसकी बच्ची आराध्या तिवारी को पूरे वर्ष की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें बैग, ब़ाटल, टिफिन, कॉपियां, रजिस्टर,मैचबॉक्स रेनकोट ,छाता और शूज दिए गए एवं आगे भी उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया लायंस क्लब वसुंधरा का क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान है उसी के अंतर्गत शपथ समारोह में गणेश वंदना प्रस्तुत करने वाली बच्चों को भी अध्यक्ष के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया शैक्षणिक गतिविधि बालिका सहयोग के रूप में की गई जिसमें सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ,पूर्व कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, सुजाता मिश्रा, चांदनी सक्सेना, सलमा बेगम, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, साधना दुबे,शारदा कश्यप, सावित्री जायसवाल ,मंजू तिवारी हंसा सेलारका,उषा मुदलियार, मंजुला शिंदे, सभी क्लब सदस्यों का इस शैक्षणिक गतिविधि में पूरा सहयोग रहा लायंस क्लब वसुंधरा ने इन बच्चियों को अपने क्लब के अंतर्गत गोद लिया है ताकि समय-समय पर शिक्षा से जुड़ी हुई हर जरूरत व सहयोग को पूरा कर सकें






