
शनिवार को चांटीडीह निवासी पंकज दुबे ने एस पी कार्यालय पहुच कर आवेदन दिया है,,,एस पी को दिए आवेदन में प्रतिरक्षा की मांग की है,,,आवेदन में विषय है “झूठे केस में फसाने एवं अवैध पैसे की मांग करने की सूचना”
आवेदन में पंकज दुबे ने लिखा हैं कि- मैं पकंज दुबे निवासी रामायण चौक चांटीडीह बिलासपुर छ.ग. कां निवासी हूँ। मुझे 1 वर्ष से हरिशंकर साहू के द्वारा लगातार धमकी एवं गाली-गलौच किया जा रहा है और मुझे डर है कि मेरे उपर कभी भी वह हमला कर सकता है, क्योकि हरिशंकर चाहू रात में 12 से 1 बजे तक न्या रातभर अपनी दुकान खोल के रखता है एवं आसामाजिक तत्त्वों का उसके दुकान पर डेरा जमा रहता है। विगत 15 दिन पूर्व उसके दुकान में 4-5 लड़के मुझे रास्ते में रोक कर गाली-गलौच कर रहे थे और हरिशंकर कह रहा था कि मेरे को सोने की चैन ला के दे नहीं तो मैं तेरे घर आकर मार-पीट करूँगा, एवं मुझे केस में फसाने की धमकी दे रहा है। पूर्व में भी मुझे झूठे केस में फसाया जा चुका है। जिस वजह से मेरा घर परिवार सब बरबाद हो गया।

अतः महोदय जी से सविनय अनुरोध है कि मेरे नाम से कोई भी थाने जाकर के शिकायत करता है तो उसकी निष्पक्ष जाँच की जाये। हर बार हरिशंकर जैसे लोगों के द्वारा मुझे फसाया जाता है और मेरे खिलाफ पूर्व में एक रिपोर्ट हुई थी थाना सरकंडा में मैं प्रार्थी था और मैं ही सजा भोगा जेल जाकर ।
अत्तः मेरे खिलाफ कोई भी शिकायत करता है तो उसकी निष्पक्ष जॉच की जाये एवं मुझे यह सब चीजों से बचाया जाये, क्योकि मैं एवं मेरा परिवार बहुत ही डरे हुए हैं।
अतः हमारी सुरक्षा की जाये। यदि भविष्य में मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा एवं हरिशंकर साहू होगा।
