

बिलासपुर – -अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप बिलासपुर मंडल के द्वारा सेमरताल में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से नशा मुक्ति अभियान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर डिवाइन इंडिया ग्रुप के प्रांत दिया छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी सदस्य श्री सौरभ पाटनवार जी ने बच्चों को व्यक्तित्व को परिभाषित करते हुए बताया कि अच्छा आचरण अच्छा रहन-सहन उत्तम चरित्र समय प्रबंधन एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान है । यदि व्यक्तित्व अच्छा होगा तो प्रत्येक कार्य में मिलेगी सफलता मिलेगी | कार्यक्रम के अवसर पर दिया बिलासपुर जिला सह संयोजक श्री आदित्य पाटनवार जी ने बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और नशे से होने वाली हानियों के विषय में बच्चों को बताया कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो मनुष्य के जीवन के तन, मन ,धन तीनों को नष्ट कर देती है मनुष्य का व्यक्तिगत जीवन सामाजिक जीवन इस नशे की लत में पूरी तरह नष्ट हो जाता है और तो और व्यक्ति कई बीमारियों का शिकार हो उसका जीवन ही नष्ट हो जाता है उन्होंने युवाओं से इस नशे से बचने और अन्य युवाओं को जागरूक करने आवाहन किया । कार्यक्रम में मौके पर प्रांत दिया छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी सदस्य सौरभ पाटन वार एवं श्रीमती सुप्रिया पाटनवार, दिया बिलासपुर सह संयोजक श्री आदित्य पाटनवार एवं विद्यालय के शिक्षक बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे । इस मौके पर बच्चों ने नशा मुक्ति का संकल्प भी लिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल वर्मा एवं अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा|

