बिलासपुर के एक कपड़ा दूकान में काम करने वाली लड़की का अश्लील फोटो बनाया उसके बाद फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर सिम्स में दैहिक शोषण किया..लड़की ने किसी तरह इस घटना की रिपोर्ट अपने गृहग्राम में लिखाई…जहा से शून्य में डायरी भेजकर सिटी कोतवाली थाना में धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था…घटना के बाद से फरार ग्राम पलानसरी थाना मुंगेली निवासी आरोपी ईश्वर प्रसाद गेंदले को अग्रसेन चौक के पास से मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया है…पकडे गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल
भेज दिया गया है…