


बौद्ध अनुयायियों की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन
महाबोधि महाविहार बोधगया को बौद्ध अनुयायियों को सौंपे जाने की मांग को लेकर जिले में तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन की शुरुआत 26 जुलाई से अंबेडकर चौक पर हुई। यह आंदोलन अखिल भारतीय बौद्ध महासभा और महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति के आह्वान पर आयोजित किया गया है। पहले दिन आमला क्षेत्र से बौद्ध अनुयायी अंबेडकर चौक पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से धरने में भाग लिया। उनका कहना है कि यह आंदोलन बौद्ध धर्मावलंबियों के अधिकार और सम्मान की मांग को लेकर है। धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन यानी 27 जुलाई बड़ी संख्या में स्थानीय अनुयायी शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि इस दिन विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। तीसरे दिन 28 जुलाई को जिलेभर के बौद्ध अनुयायी एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपकर विशाल प्रदर्शन करेंगे। यह दिन आंदोलन का सबसे महत्वपूर्ण चरण होगा, जिसमें अनुयायी अपनी एकता और मांगों को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे। अंतिम दिन के कार्यक्रम को महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में जिला स्तरीय बौद्ध महासभा का रूप दिया गया है। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और इसमें जिले के प्रमुख बौद्ध नेता भी शामिल होंगे।
बाईट- सुजाता वाहने
बाईट- नरेंद्र बौद्ध
बाईट- श्वेता गीदम


