बिलासपुर बेस बॉल क्लब ने सत्र 2023-24 मे हासील किए कई उपलब्धिया जिसमे पहले 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर मे 19 वर्ष बालक, बालिका एवं 17 वर्ष बालक, बालिका चारो वर्ग मे प्रथम स्थान ( गोल्ड मैडल ) प्राप्त किया एवं कवर्धा जिला मे आयोजित 23 राजयस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक मे स्वर्ण पदक प्रथम स्थान एवं 14 वर्ष बालिका मे कास्य पदक तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके पश्चात जिन खिलाड़ियों ने शर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुवा पिछले वर्ष बिलासपुर बेस बॉल क्लब ने पिछले वर्ष आयोजित हुवी 22 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बेस बॉल प्रतियोगिताओं मे सभी वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था लेकिन पिछले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोविड 19 के गाइडलाइन के वजह से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नही हो पा रहा था

इस वर्ष से फिर शुरुवात हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे बिलासपुर बेस बॉल क्लब के खिलाड़ियों ने जोर शोर के साथ अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया और वही 67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बेस बॉल 17 वर्ष बालक, बालिका का आयोजन दिनांक 02 से 05 जनवरी 2024 बहतरई स्टडियम मे हुवा जिसमे दोनो वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे बिलासपुर से बालक वर्ग मे भूपेश रथी, हिमांशु देवांगन, सुनील ध्रुव , कान्हा पटेल ,बृजेश कुमार रात्रे ,सूरज सिंह ठाकुर ,यश ध्रुव वही बालिका टीम मे भावना चंद्राकर ,अंकिता विश्वकर्मा ,महिमा पैकरा ,सोनम सोनवानी ,हर्षिता महोबिया ,कीर्ति पटेल शामिल थे वही कोरबा मे आयोजित 67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा बेस बॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से 01 फरवरी तक 19 वर्ष एवं 14 वर्ष बालक , बालिका था जिसमे बिलासपुर बेस बॉल क्लब से 19 वर्ष बालक टीम मे तरुण ध्रुव ,संदीप वर्मा , अरविन्द बघेल ,निरंकार धिवर ,अनमोल रजक ,करण निर्मलकर ,पवन कुमार सोनी थे बालिका टीम मे सानिया साहू ,रानी सोनानी ,पायल साखरे ,अनुप्रिया लाल ,अंजली देवांगन ,अस्था भार्गव ,ट्विंकल मानिकपुरी , इशिका चौहान शामिल थे वही 14 वर्ष बालक वर्ग मे सागर सिंह ठाकुर , हर्ष देवांगन ,सत्यप्रकाश बंजारे ,यश चौहान ,अभियुदय सिंह ठाकुर , आर्यन घृतलहरे शामिल थे एवं बालिका टीम मे साक्षी ध्रुव , भूमिका देवांगन ,अनुष्का ,रागिनी ध्रुव शामिल थे ।लगभग इस वर्ष 38 खिलाड़ियों ने इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लिया और सभी वर्गो मे प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किए वही पूरे शाल भर इस सभी खिलाड़ियों को तैयार करने वाले कोच की भी अहम भूमिका रहती है छत्तीसगढ़ बेस बॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष जी ने बच्चों की इस उपलब्धि से खुशी जाहिर करते हुवे हर्ष के साथ सभी खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही एवं संघ की उपाध्यक्ष डॉक्टर करोलाइन सत्तूर जी ने बिलासपुर बेस बॉल क्लब की मेहनत को काफी तारीफ करते हुवे सभी खिलाड़ियों को बधाई दी

और आगे होने वाले प्रतियोगिताओ मे भी इसी तरह का भव्य प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई और बताया की हमारे बिलासपुर बेस बॉल की पूरे देश मे एक अलग पहचान बन गई है जिसको बनाय रखने के लिए अगले वर्ष के लिए दोगुना ज्यादा परिश्रम करने को कहा जिससे और भी बड़े लेवल मे उपलब्धि हसील कर सके इस सभी खिलाड़ियों के कोच ने भी अहम भूमिका निभा रहे है जो अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिशिर निषाद ,अंकुर रजक ,लखन लाल ,एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास यादव ,नेहा यादव ,राहुल सिंह ,योगेंद्र यादव ,संदीप गाहिरे के द्वारा खिलाड़ियों को कोचिंग दिया जाता है यह सम्पूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ बेस बॉल संघ के कोच अख्तर खान ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *