




राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने सावन माह में कराया सामूहिक रुद्राभिषेक
सावन माह के तीसरे सोमवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मिलकर सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक कराया जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे,संभाग प्रभारी मीनू दुबे जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी सचिव शशि प्रभा पांडे कोषाअध्यक्ष संजना मिश्रा, नंदिनी तिवारी अर्चना शुक्ला सीता तिवारी आदि सभी बहनों ने मिलकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाति वाद परंपरा को मिटाने एवं अपने संगठन को धर्म संपदा से मिलाने के लिए ब्राह्मण समाज की बहनों ने यह अनुष्ठान कराया जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक एवं भोग प्रसाद के पश्चात सभी बहनों ने प्रसाद वितरण किया एवं सभी को सुहाग की सामग्री वितरित की गई इस परंपरा को चरितार्थ करते हुए की श्रावण मास में शिव आराधना एवं रुद्राभिषेक करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है सभी बहनों ने अपने घर परिवार पति और संतान की खुशहाली के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की एवं संगठन की सभी ब्राह्मण समाज की बहनों ने श्रवण माह की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी


