राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने सरहद पर सैनिकों को समर्पित की राखियां
ब्राह्मण समाज की बहनों ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन केवल रिश्तों का पर्व नहीं है यह पर्व हमें देशभक्ति का भी संदेश देता है और इसलिए नई दुनिया के भारत रक्षा पर्व अभियान से जुड़कर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने सरहद पर तैनात वीर सैनिकों को राखियां भेजीं सीमा में तैनात फौजी भाइयों के लिए ब्राह्मण समाज की बहनों ने राखियां एवं अक्षत तिलक के साथ-साथ खूबसूरत संदेश भी भेजे राखियां भेजने वालों में जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ,राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संभाग प्रभारी मीनू दुबे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, ज्योति शुक्ला मीरा बाजपेई, श्री दुबे ,,प्रेमलता दुबे ,अर्चना शुक्ला पूर्णिमा मिश्रा, का सहयोग रहा
रखिया एकत्रित करने में प्रेमलता दुबे दीदी एवं संगीता शर्मा दीदी का विशेष योगदान रहा जिन्होंने जेपी विहार कॉलोनी से ज्यादा से ज्यादा राखियां एकत्रित करने में सहयोग किया और
इसमें एम एस परसदा स्कूल के बच्चों के द्वारा बनाई राखियां भी शामिल की गई जिसमें उन्होंने सैनिकों के त्याग और बलिदान के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी एवं संभाग प्रभारी मीनू दुबे जी से पूर्व कार्य योजना के अनुसार जानकारी देते हुए किया
ब्राह्मण समाज से ही रश्मि शुक्ला, रोशनी दीक्षित, पुष्पा शुक्ला ,सचिव शशि प्रभा पांडे, नंदिनी तिवारी, लता दुबे, अनु पांडे सभी बहनों ने रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति एकता का परिचय दिया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed