जेपी विहार कॉलोनी में आज सावन सुंदरी का कार्यक्रम जगदंबा होटल में रखा गया जेपी बिहार की सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई गणेश वंदना इन बहनों न किया
प्रेमलता दुबे, मीनू दुबे, सीमा, संध्या सक्सेना, सपना गुप्ता, सुमन सोनी, गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी
गणेश वंदना का डांस मोना सिंगल और मोना शर्मा ने किया
कविता ,रानी का yugal nritya पार्वती भोले शंकर से रीमिक्स गाना
प्रीति मिश्रा का एकल नृत्य मोरनी बागा में नाचे आधी रात
ग्रुप नृत्य सीमा श्रीवास्तव और सभी साथी का सावन के रीमिक्स गाने
सपना गुप्ता एवं ग्रुप डांस हम तुम एक डोरी से
गीतासोनी का नृत्य मुझे नौलखा मंगा दे
नंदिता ठाकुर बरसाने की छोरी नृत्य
रानू और अंशु ने ताल से ताल मिलाओ
अनामिका मिश्रा सावन का महीना पवन करे शोर
पल्लवी मुखर्जी की कविता
छत्तीसगढ़ी ग्रुप नाटक
पंक्चुअल चंपा साहू
जेपी बिहार की सभी बहनों के बीच नींबू दौड़ प्रतियोगिता हुई
मोना शर्मा प्रथम दूसरे स्थान पर ज्योति ,चेतना
सावन सुंदरी बनी भावना वर्मा
सभी बहनों ने लास्ट में
सभी बहनों सावन के गाने में प्रस्तुति दी आया सावन झूम के
रिमझिम बरसे पानी
नीले नीले अंबर में चांद जब आए
रामा रामा गजब हो गया
बरसात में जब आएगा सावन का महीना
मीनू दुबे ,प्रेमलता दुबे ,प्रीति सिंह, सीमा ,सपना ,सुमन, चंपा,संध्या ,प्रीति मिश्रा ,सोनू, भावना, कविता ,सीमा श्रीवास्तव, कल्पना, प्रियंका, शिखा ,अनामिका, ज्योति ,गीता, रश्मि, मोना शर्मा, मोना , वंदनाए राज, मीनाक्षी व्यवहार, पल्लवी मुखर्जी ,रेनू गुप्ता ,श्वेता जायसवाल, नंदिता ठाकुर ,रंजीत ठाकुर ,रुक्मणी चतुर्वेदी ज,सबीर कौर ,अनुभूति सेन
प्रेमलता दुबे मीनू दुबे और प्रीति सिंह सभी बहनों का आभार व्यक्त किया और सभी बहनों की प्रशंसा की

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *