ड्रीम स्पार्क शिक्षा संस्थान ने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता का किया सम्मान
शिक्षा, स्वास्थ्य, मार्शल आर्ट और समाज सेवा में बेहतरीन योगदान के लिए मिला शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र

दुर्ग, छत्तीसगढ़ | ड्रीम स्पार्क शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम दुर्ग के प्रसिद्ध वृंदावन रिसोर्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, मार्शल आर्ट और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ड्रीम स्पार्क कुटुंब के वरिष्ठ अधिकारी लालजी ने रेंशी श्याम गुप्ता को मंच पर आमंत्रित कर सम्मान प्रदान किया। इस दौरान मौजूद जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रेंशी गुप्ता के कार्यों की सराहना की ड्रीम स्पार्क के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये शिक्षा प्रतिनिधि ड्रीम स्पार्क के साथ समाज सेवियों की उपस्थिति रही।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात् रेंशी श्याम गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “ड्रीम स्पार्क एक क्रांतिकारी शिक्षा संस्थान है, जो न केवल बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ा रहा है, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक, एक सशक्त राजा बनने के लिए तैयार कर रहा है। यह संस्थान शिक्षा को देश का पाँचवाँ स्तम्भ बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। मैं ड्रीम स्पार्क के प्रमुख सूत्रधार महंत सर और पूरे ड्रीम स्पार्क परिवार को दिल से सैल्यूट और प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने मुझे इतना बड़ा सम्मान देकर गौरवान्वित किया।”

उन्होंने कहा कि देश को नई दिशा देने वाले ऐसे शिक्षा संस्थानों की आज अत्यंत आवश्यकता है, जो केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर व्यवहारिक शिक्षा और संस्कार भी दे सके। रेंशी गुप्ता ने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के उद्देश्यों और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने आसपास की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए जागरूक रहना चाहिए।

इस अवसर पर ड्रीम स्पार्क शिक्षा संस्थान के अन्य पदाधिकारीगण, शिक्षकगण और अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह और आभार पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक एवं आयोजक मंडली द्वारा कुशलता से किया गया।

ड्रीम स्पार्क की यह पहल समाज के उन सच्चे सेवकों को मंच पर लाकर प्रेरणा का स्रोत बन रही है, जो निःस्वार्थ भाव से देश और समाज के लिए समर्पित हैं इसके पूर्व भी दुर्ग में रेंशी श्याम गुप्ता को उस समय के गृहमंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल जी, सासंद विजय बघेल जी के द्वारा सम्मानित किया जा चूका है l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *