

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का नाम सबसे आगे, विपक्ष देख सकता है अडानी एंगल
छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे और वहां बड़े नेताओं के साथ बैठक, राज्यपाल से हुई चर्चा और सांसदों संग डिनर के बाद माना जा रहा है कि आगामी 10 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। इस बीच, अंबिकापुर से पहली बार विधायक बने राजेश अग्रवाल का नाम सबसे चौंकाने वाले चेहरे के रूप में सामने आया है, जिन्हें मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे राजेश अग्रवाल ने भाजपा में शामिल होकर तत्कालीन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराया था और अब उन्हें मंत्री बनाने की तैयारी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, उनके मंत्री बनने के पीछे पार्टी की एक बड़ी गोपनीय रणनीति काम कर रही है, जिसे लेकर विपक्ष अडानी एंगल का भी मुद्दा उठा सकता है। इसके अलावा बसना से विधायक सम्पत अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत और भिलाई से गजेंद्र यादव के नाम भी मंत्रिमंडल की रेस में चर्चा में हैं। हालांकि इस विस्तार की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली से आ रही खबरों ने राजनीतिक सरगर्मी जरूर बढ़ा दी है। पहले भी कई बार ऐसे कयास लगाए गए थे जो टलते रहे, इसलिए अब निगाहें 10 अगस्त पर टिकी हैं कि क्या इस बार यह बहुप्रतीक्षित विस्तार हकीकत बनेगा या फिर एक और इंतजार की घड़ी सामने आएगी…..


