पत्रकार शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट
mob 9907854208

सरकंडा, 15 अगस्त – सेंट जेवियर हाई स्कूल, सरकंडा में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक श्री जाकिर हुसैन हुसैनी थे, विशेष अतिथि के रूप में जबरापारा वार्ड के पार्षद श्री विजय ताम्रकार व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री ए सांमत राय उपस्थित थे।

कार्यक्रम में, प्रधानाचार्या शाइस्ता बेगम, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शाला की प्राचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम कहा की स्वतंत्रता केवल अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है हमें इस आजादी को बनाए रखने के लिए एक सशक्त शिक्षित इमानदार और अनुशासित नागरिक बनना होगा । शाला की प्रबंधन समिति के सदस्य श्री ए सामंत राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहां की हमारे देश ने अंग्रेजी दासता की बेड़ियों को तोड़कर आजादी की सांस ली है आजादी पाना आसान नहीं था इसके लिए हमारे वीर सपूतों ने अनगिनत बलिदान संघर्ष और त्याग किया है।विद्यार्थियों ने परेड, पिरामिड,देशभक्ति गीत, फैंसी ड्रेस, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन हुसैनी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता का संदेश देता है। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने एवं विकसित करने की प्रेरणा दी ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर असीम संभावनाएं निहित है जिन्हें दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ उजागर किया जा सकता है। श्री विजय ताम्रकार ने विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को देश की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
