


लायन क्लब वसुंधरा ने पौधारोपण किया सिंगारपुर मंदिर परिसर में
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने रायपुर रोड स्थित मावली माता मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया जिसमें आम केला, पपीता, शमी पत्र अपराजिता, पारिजात के पौधे मंदिर परिसर में लगाए गए वसुंधरा परिवार के द्वारा ऐसी जगह पर पौधा रोपण किया जहां पर उनकी सुरक्षा और संरक्षण दोनों ही हो सके साथी मंदिर के पुजारी जी को शमी पत्र केला परीजात के पौधे भी दिए गए ताकि वह पूजा स्थल के ही पास सुरक्षित स्थान पर यह पौधे लगा सके पौधे एकत्रित करने में सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा और मंजुला शिंदे ने अपना सहयोग दिया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सुधा परिहार मंगला कदम संजना मिश्रा ,सीता तिवारी ,शारदा कश्यप, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप आदि सभी ने उपस्थित होकर पौधारोपण में अपना योगदान दिया



