आज का जो बजट है वह आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। ऊर्जा के क्षेत्र मे किसानों को 5 hp पंप तक मुफ्त बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल समेत अन्य लाभ प्रदान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में साइंस सिटी,एस्ट्रो पार्क, आईटीआई का उन्नयन समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत लाभकारी योजनाएं सम्मिलित हैं। पंचायत एवम ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8369 करोड़ का प्रावधान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 400 करोड़ समेत अनेक लाभकारी प्रावधान किए गए हैं। कृषि के क्षेत्र में कृषक उन्नति योजना 10000 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 643 करोड़ आदि।इस बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है और ये बजट सभी के लिए लाभकारी साबित होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *