पत्रकार शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा सम्मान समारोह में राज्यस्तरीय खिलाड़ी अवनी चौधरी को मोमेन्टो, प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया ।रविवार को सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं सम्माननीय बुजुर्गों व प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को नूतन चौक के नामदेव समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल , भास्कर राव  टोम्पे , महापौर पूजा विधानी, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ,रहे।

इस दौरान विधायक सुशांत शुक्ला और अमर अग्रवाल ने नामदेव समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए सहयोग देने आश्वासन दिया है । वही विभिन्न क्षेत्र में समाज के सदस्यों को सम्मानित किया गया, राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली अवनी चौधरी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,

12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सक्षम नामदेव को सम्मानित किया गया साथ ही अदिति नामदेव को कक्षा दसवीं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर सम्मान देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ,

वही नगर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने समाज की मांग को जल्द पूरा करने आश्वासन दिया है।

महापौर पूजा विधानी ने भी समाज के कार्यक्रम की सराहना की है वही 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री शिवराम चौधरी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे।

पत्रकार शत्रुघन चौधरी मोब 9907854208

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *