



लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत तीज एवं बालिका सम्मान की की गतिविधि
क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने परमानेंट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग को ध्यान में रखते हुए सरकंडा स्थित ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ने वाली बालिकाओं को टिफिन बाॅटल एवं महिलाओं को तीज के उपलक्ष में सुहाग की सामग्री चूड़ी बिंदी मेहंदी एवं पर्स का वितरण किया गया एवं सभी को स्टॉल भी दिए यह कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा सरकंडा स्थित एक होटल में रखा गया जिसमें बालिका सम्मान के साथ-साथ तीज का भी कार्यक्रम हुआ सभी महिलाओं के बीच में हरितालिका तीज का गेम रखा गया जिसमें तीज से संबंधित प्रश्नोत्तरी थी विजेता में समाज से सुमन अवस्थी और अर्चना पांडे विजय हुई और क्लब से संजना मिश्रा और सुधा परिहार को प्रथम द्वितीय उपहार दिए गए कार्यक्रम में एमजेएफ संजना मिश्रा जी का पूरा सहयोग रहा उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ,सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, एमजेएफ संजना मिश्रा रही कार्यक्रम के पश्चात सभी छोटी बच्चियों को बड़ों को और उपस्थित महिलाओं के लिए स्वल्पाहार की सुंदर व्यवस्था रखी गई क्योंकि हरितालिका तीज सुख सौभाग्य पति एवं संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है इसलिए वसुंधरा क्लब से
कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी ,सावित्री जायसवाल, मंजू तिवारी ,हंसा सेलारका, सलमा बेगम, मंजू मिश्रा, उषा मुद्लियार, मंगला कदम ,सुजाता मिश्रा, चांदनी सक्सेना, मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप,अंबुज पांडे, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, मंगला देवरस, रत्ना खरे, साधना दुबे , वायला सिंह,प्रीती खरे ,किरण बाजपेई, सीता तिवारी सभी ने तीज पर्व की शुभकामनाएं दी




