दिनांक 28/08/2025 गुरुवार

प्रवेश तिथि वृद्धि की मांग को लेकर NSUI ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर।
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने, रिक्त सीटों की पूर्ति कराने व विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों द्वारा प्राइवेट छात्रों से मनमाना शुल्क वसूले जाने के मुद्दों को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के बैनर तले प्रदेश सचिव लोकश नायक के नेतृत्व में NSUI पदाधिकारी और छात्र नेताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि जब 59% सीटें आज भी खाली हैं तो विश्वविद्यालय की जि़म्मेदारी बनती है कि प्रवेश तिथि बढ़ाकर छात्रों को अवसर दे। यदि तिथि नहीं बढ़ाई गई तो हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा इसके साथ ही विश्वविद्यालय में भी आर्थिक प्रभाव पड़ेगा और NSUI इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

जिला महासचिव शुभम जायसवाल ने कहा कि जब विश्वविद्यालय की आधे से अधिक सीटें रिक्त हैं तो प्रशासन का कर्तव्य है कि प्रवेश तिथि बढ़ाई जाए। यह छात्रों के हित में सबसे आवश्यक कदम है। दूसरी ओर निजी कॉलेज प्राइवेट छात्रों से मनमाना शुल्क वसूलकर छात्रों का शोषण कर रहे हैं। यदि इन माँगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो NSUI बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

एनएसयूआई ने ज्ञापन में मांग किया है कि प्रवेश की अंतिम तिथि कम से कम 15–20 दिन तक और बढ़ाई जाए।
निजी कॉलेजों की प्राइवेट छात्रों से मनमानी वसूली पर रोक लगाई जाए कॉलेजों द्वारा छात्रों से ₹2000 से ₹6000 तक अतिरिक्त शुल्क “प्रयोगशाला/प्रैक्टिकल, लाइब्रेरी, सीटिंग मैनेजमेंट” के नाम पर वसूला जा रहा है।
NSUI ने इस पर तत्काल रोक लगाने और वसूले गए शुल्क की जाँच कर राशि वापस करने की माँग की।

कुलसचिव तारणिश गौतम ने प्रवेश तिथि के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग से जल्द ही उचित निर्णय आने की बात कही साथ ही सदैव छात्रहित में कार्य किए जाने का आश्वासन दिया।

कुलसचिव को ज्ञापन सौंपने में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के साथ जिला महासचिव शुभम जायसवाल,जिला महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव सुबोध नायक,विपिन साहू,सुप्रीत बनर्जी,आशीष पटेल,क्रिश बाजपेई, चिराग, अमन,अथर्व मराठा,पुष्पराज यादव,पुष्कर पाल,आवेश डल्ला,उमेश चंद्रवंशी, प्रत्यूष कुर्रे, हर्ष तिवारी,आर्यन दुबे,आकाश,लोकेश साहू आदि बड़ी संख्या में NSUI के पदाधिकारी एवं छात्र नेता उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *