







लायंस क्लब वसुंधरा ने की हंगर सेवा
लायंस क्लब वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत तीन दिन लगातार भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास राम रसोई के साथ में मिलकर रखा गया वसुंधरा क्लब ने क्लब फाउंडर लायन तरुणा शर्मा जी की स्मृति में तीन दिवसीय दिनांक 25 ,26,27,को हंगर का प्रोग्राम रखा गया जिसमें प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार का सहयोग रहा शुरू दिन विशेष सहयोग में सुधा परिहार जीने अपना योगदान दिया एवं तीज एवं गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में विशेष सहयोग में मंगला देवरस दीदी ने अपना योगदान दिया तीन दिवसीय भोजन वितरण के कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा , डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, उपाध्यक्ष हंसा सेलारका,गायत्री कश्यप, मंगला देवरस, सुधा परिहार, सीता तिवारी ,सावित्री जायसवाल, ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया
भूखे को भोजन खिलाना यह कार्य ज्यादातर अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृतियों में किया जाता है इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने तरुना शर्मा जी की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय हंगर का प्रोग्राम रखा क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में मंजू तिवारी ,सुजाता मिश्रा, अनिमा मिश्रा, मंजू मिश्रा ,उषा मुदलियार , मंगला कदम, चांदनी सक्सेना, सलमा बेगम, मंजुला शिंदे, वायदा सिंह,रत्ना खरे, शोभा चाहिल, साधना दुबे,प्रीती खरे, सीता तिवारी, किरण बाजपेई सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगामी कार्यक्रम में अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं गणेश चतुर्थी और तीज पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी










