


कर्मचारी हितों की मांग पर महासंघ का ज्ञापन
केंद्रीय ऊर्जामंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य को जिला कलेक्टरों के माध्यम से तथा छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी के चेयरमैन को क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से आज दिनांक 29.08.2025 को प्रदेश के समस्त जिलों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महासंघ द्वारा जिलावार एवं क्षेत्रवार संयोजक तथा प्रभारी नियुक्त किए गए थे।
बिलासपुर में प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं प्रांतीय महामंत्री नवरतन बरेठ एवं कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा के नेतृत्व में जगदलपुर जिला कलेक्टर एवं जगदलपुर क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन दिया गया।
इसी प्रकार, विभिन्न जिलों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में तय किए गए प्रभारियों के नेतृत्व में ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बिलासपुर क्षेत्र से प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष क्षत्री, कार्यालय मंत्री चेतनानंद दुबे, प्रदेश कार्यकारी सदस्य काशी राव गाढ़े, जी. महेश, क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, रामायण सूर्यवंशी, रामेश्वर दास मानिकपुरी, रामानंद शर्मा, विकास गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।



