सरकंडा, बिलासपुर। अनंत चतुर्दशी के पूर्व संध्या पर सरकंडा क्षेत्र में गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। विभिन्न गणेश उत्सव समितियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भव्य रूप से गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्याम साहू द्वारा बंधवापारा एवं बंगाली पारा (गली नंबर-2) में विराजमान गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की गई। पार्षद श्याम साहू ने श्रद्धा पूर्वक आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों व श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गली नंबर 2 स्थित गणेश उत्सव समिति एवं बंधवापारा समिति के सदस्यों ने जनप्रतिनिधि का स्वागत करते हुए क्षेत्र में आयोजित धार्मिक आयोजनों की जानकारी दी। समिति द्वारा किए गए सुंदर सजावट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की गई।

इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिल रही है। समूचा क्षेत्र भक्ति भाव में डूबा हुआ है और गणेशोत्सव का उल्लास हर गली-मोहल्ले में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

