


लायंस क्लब वसुंधरा क्लब की सेवा गतिविधि रक्तदान
ब्रह्माकुमारी एवं लायंस क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी उपस्थिति देकर सचिव अर्चना तिवारी ने रक्तदान किया सब दानों में महान रक्तदान
लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा भावी संस्था के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं जिसमें जिसमें रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ लायन अर्चना तिवारी का यह पांचवीं बार रक्तदान है सभी रक्तदाताओं को लायंस क्लब रॉयल की ओर से हेलमेट दिए गए जो की जीवन की सुरक्षा का परिचायक है



