


सनाढ्य ब्राह्मण महिला मंडल बिलासपुर की एक आवश्यक बैठक कॉफी हाउस में रखी गई जहां आगामी कार्यक्रम तथा सत्र 2025 26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ श्रीमती तनुजा बिरथरे के लिए प्रस्ताव श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन कर पास किया तथा सचिव पद के लिए श्रीमती पूनम पराशर का प्रस्ताव श्रीमती शोभा त्रिपाठी ने रखा जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन किया तथा कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमती दीप्ति मिश्रा का प्रस्ताव श्रीमती निरजा दीक्षित ने रखा जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन कर पास किया तथा सह सचिव के लिए श्रीमती दीप्ति गुबरेले का प्रस्ताव मीनाक्षी दीक्षित ने रखा जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन किया तथा सह कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमती कोकिला उपाध्याय का प्रस्ताव श्रीमती सुनीता मिश्रा ने रखा जिसे सभी सदस्य ने समर्थन किया
इस बैठक में वरिष्ठ महिला श्रीमती उर्मिला मिश्रा श्रीमती मनोरमा मिश्रा डॉ तनूजा बिरथरे, श्रीमती पूनम पराशर, श्रीमती दीप्ति गुबरेले, श्रीमती पिंकी दीक्षित, श्रीमती शोभा त्रिपाठी, श्रीमती शैल मिश्रा, श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती कोकिला उपाध्याय, श्रीमती विभा मिश्रा, श्रीमती नीरजा दीक्षित, श्रीमती भावना मिश्रा, श्रीमती सुधा दुबे, श्रीमती मीना दुबे, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती मीनाक्षी दीक्षित, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती पुष्पा दीक्षित, आदि महिलाएं उपस्थित थी
चुनाव प्रक्रिया का संचालन यश मिश्रा तथा राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया


