


लायंस क्लब वसुंधराका ने कुष्ठ रोगियों की बस्ती में की वृद्ध जन सेवा
अपने सेवा कार्यों के अंतर्गत वसुंधरा क्लब बिलासपुर में पितर पक्ष में वृद्ध जन सेवा के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों की बस्ती गणेश कॉलोनी ब्रह्म आश्रम हेमू नगर में जाकर सभी 20 महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से पेटिकोट एवं 20धोती लुंगी, आदमियों की दी गई इस कॉलोनी में रहने वालों की 45 संख्या है पितृपक्ष के अवसर पर वस्त्र दान करना पुण्य का कार्य होता है जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, संजना मिश्रा ,मंजू मिश्रा उषा मुदलियार का सहयोग रहा
इसके अलावा मंजू तिवारी सावित्री जायसवाल ने भी अपनी दी इसके साथ ही साक्षरता दिवस के उपलक्ष पर प्रौढ़ शिक्षा अभियान चलाया जिसमें सभी बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को अक्षर ज्ञान कराया गया तत्पश्चात पितृपक्ष के उपलक्ष पर हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी को पारले जी बिस्किट केला एवं नमकीन मिक्चर के पैकेट वितरित किए गए
क्योंकि कुष्ठ रोगी समाज से बहिष्कृत होते हैं इसलिए वसुंधरा परिवार समय-समय पर उनके पास में जाकर उनकी जरूरत को देखते हुए सेवाएं देती है जैसे वस्त्र दान, भोजन वितरित और साक्षरता अभियान उपस्थित सदस्य अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी ,एमजेएफ संजना मिश्रा, मंजू मिश्रा ,उषा मुदलियार ,मंजू तिवारी, सावित्री जायसवाल



