

इंदिरा विहार कालोनी एस ई सी एल के मकानों में जल भराव से भारी नुक़सान
भारतीय मजदूर संघ ने क्षतिपूर्ति की मांग की
पिछले सप्ताह शहर में हुए मूसलाधार बारिश में एस ई सी एल के इंदिरा विहार आवासीय कालोनी में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी जलभराव हो गया और लगभग पचास मकानों में चार से पांच फिट तक पानी भर गया।ऐसी स्थिति में लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया और घरों के कीमती सामान जैसे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन आदि पानी में डूब गए,की घरों में राशन के सामान भी डूब गए। एस ई सी एल के कार्मिक प्रबंधक श्री बिरंची दास ने कालोनी का निरीक्षण भी किया।दूसरे दिन प्रबंधन ने पंप आदि लगाकर जैसे तैसे पानी निकालने का प्रबंध किया। लेकिन घरों में जल भराव से कालोनी वासियों को भारी असुविधा के साथ आर्थिक क्षति हुई है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के स्थानीय इकाई द्वारा प्रबंधन को पत्र लिखकर कालोनी में सर्वे कराकर सभी प्रभावितों को उचित क्षतिपूर्ति देने और इस कालोनी में होने वाले हर वर्ष जलभराव की समस्या से स्थाई समाधान करने की मांग की है।

