


लायंस क्लब वसुंधरा की बीओडी मीटिंग संपन्न हुई
लायंस क्लब वसुंधरा ने सितंबर माह की बीओडी मीटिंग 4 सितंबर को शहर के एक होटल में रखी जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने की सर्वप्रथम अध्यक्ष के द्वारा चैरिटी शो एवं फंडरेजिंग की जानकारी सभी मेंबरों को दी गई एवं आगामी सेवा कार्यों की कार्य योजना बनाई गई जिसमें बाढ़ पीड़ित पंजाब में सहयोग राशि स्वरोजगार हेतु सहयोग राशि एवं कैंसर पीड़ित परिवार को सहयोग राशि स्वास्थ्य शिविर वृद्ध जन सेवा से संबंधित सभी सदस्यों के बीच में चर्चा विमर्श किया गया सचिव अर्चना तिवारी ने मीटिंग में सेवा गतिविधियां एवं प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन एवं चैरिटी शो में विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी को सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई उपस्थित सदस्यों में अध्यक्षता रश्मि लता मिश्रा ,सचिव अर्चना तिवारी, मंजू मिश्रा ,उषा मुदलियार , अंबुज पांडे,संजना मिश्रा ,शोभा त्रिपाठी, सुधा परिहार ,चांदनी सक्सेना, मंगला कदम, रत्ना खरे ,शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप , मंगला देवरस, सलमा बेगम ,सावित्री जायसवाल, मंजू तिवारी, सीता तिवारी ने अपनी उपस्थिति
लायंस क्लब वसुंधरा ने हर माह की तरह सितंबर माह और पितृपक्ष के अवसर पर पांच दिवसीय विशाल भंडारे की भी जानकारी सभी सदस्यों को दी सचिव के द्वारा सभी सदस्यों को क्लब की फीस एवं मेंबरशिप ग्रोथ के लिए जानकारी देते हुए इंटरनेशनल एवं डि ड्यूज़ की सूचना दी




