लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन में सितंबर माह की मीटिंग सम्पन्न हुई..सितंबर माह के सदस्यों का जन्मदिन उत्सव मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233सी के अंतर्गत लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन में सितंबर माह की मीटिंग के साथ सदस्यों का जन्मदिन उत्सव मनाया गया। शहर के एमरॉल्ड हॉटल में पीले परिधानों में सदस्यों ने मीटिंग में सहभागिता ली। सर्वप्रथम स्मृति शेष में लायन शैल श्रीवास्तव जी को क्लब के सदस्यों के द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। फिर ध्वजवंदन के साथ सभा प्रारंभ की घोषणा की गई और क्लब के द्वारा प्रशासनिक एवं सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षक लायन उषा तिवारी,लायन सावित्री मिश्रा,लायन नंदिनी तिवारी का सम्मान किया गया। महिला स्वालंबन के तहत त्यौहारों के समय को देखते हुए मनीषा शुक्ला जी के द्वारा स्वयं की बनाई भगवान की पोषक,भगवान के आसन,सिंहासन,तोरण एवं कपड़े के बैग आदि अनेक स्वनिर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया जिसमे सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खरीददारी की एवं लायन मनि जायसवाल जी तथा लायन ममता वर्मा जी के द्वारा विभिन्न मनोरंजक गेम खिलाये गए। जन्मदिन उत्सव के अंतर्गत लायन हेमलता अग्रवाल जी का 75 वाँ जन्मदिन मनाया गया और सितंबर माह के सदस्यों के जन्मदिन मनाये गए जिसमे अध्यक्ष लायन आरती साहू,कोषाध्यक्ष लायन रचना ताम्रकार,पूर्व अध्यक्ष लायन उषा तिवारी,सक्रिय सदस्य लायन आशा पांडेय,लायन सुचित्रा साव,लायन अंजिता उपाध्याय,लायन सतिंदर कौर चतरथ जी,लायन मनि जायसवाल जी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संरक्षक लायन सुधा साव के साथ जोन चेयरपर्सन लायन सुषमा तिवारी,सचिव लायन नीना गरेवाल,लायन संध्या पांडेय,लायन सावित्री मिश्रा,लायन कुसुम गोयल,लायन शशि आहूजा,लायन आरती अम्बष्ट,लायन उषा सलूजा,लायन सुमन राजपाल,लायन शीतल गाँधी,लायन अमरजीत छाबड़ा,लायन रश्मि छाबड़ा,लायन शुभ्रा गुप्ता,लायन सपना गुप्ता,लायन उषा गुप्ता एवं एनी सदस्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *