

एनटीपीसी लारा का सराहनीय प्रयास : जरूरतमंद छात्राओं को प्रयास सपनों की उड़ान तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग
रायगढ़ / पुसौर। एनटीपीसी लारा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया कदम क्षेत्र की छात्राओं के लिए उम्मीदों की नई किरण बनकर सामने आया है। “सपनों की उड़ान” मंच के माध्यम से कंपनी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करा रही है। यह पहल खासकर उन बच्चों के लिए संजीवनी साबित हो रही है, जो आर्थिक अभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए अपने अतिरिक्त समय में इन बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। वर्तमान में परियोजना से लगे गांवों के कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से प्रयास सपनों की उड़ान हेतु तैयारी कोचिंग दी जा रही है। इस पहल से न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, बल्कि उनके शैक्षणिक स्तर में भी निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में एनटीपीसी लारा के रविशंकर, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन विभाग), कल्पना तायड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जाय सूर्या राय चौधरी, अपर महाप्रबंधक (पीएडीएस), तथा जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। उनका कहना है कि शिक्षा ही बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकती है।
विशेष रूप से, विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा न आए, इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा घरों में अध्ययन हेतु प्रयास सपनों की उड़ान हेतु बुक लैम्प भी वितरित किए गए बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों में यह कदम बच्चों के लिए बेहद सहायक साबित हो रहा है।
एनटीपीसी लारा की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा दे रही है और समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

