





लायंस क्लब वसुंधरा ने हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई
लायंस क्लब वसुंधरा ने 14 तारीख से 20 तारीख तक हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर 14 तारीख को सरकंडा स्थित न्यू मॉडर्न हाई स्कूल में बच्चों के बीच में निबंध प्रतियोगिता करवाई जिसमें 10th क्लास से फर्स्ट प्रीति साहू और सेकंड अभिषेक सराफ, थर्ड 9th क्लास से समीर साहू विजेता हुए इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
निबंध प्रतियोगिता की जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल किरण सिंह को दी गई थी जिन्होंने नाइंथ टेंथ के बच्चों के बीच में यह प्रतियोगिता घोषित कर क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा , सचिव अर्चना तिवारी, एमजेएफ संजना मिश्रा , मंगला कदम, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार के समक्ष परिणाम घोषित किया 16 तारीख को सभी विजेताओं के लिए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई प्रतियोगिता का विषय रखा हिंदी मातृभाषा हमारे लिए आवश्यक क्यों है इस प्रतियोगिता में प्रथम जान्हवी, एवं द्वितीय अभिषेक विजेता हुए सभी विजेता टीम को क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंगला कदम जी के द्वारा उपहार दिए गए कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने किया एवं संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया संजना मिश्रा, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार मंगला कदम ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया मॉडर्न हाई स्कूल सरकंडा की प्रिंसिपल किरण सिंह एवं नवल किशोर सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं शानदार कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया






