जिला बिलासपुर
नगर पालिका रतनपुर में इंजीनियर द्वारा whatsup पर Barcode भेज रिश्वत की मांग करने और नही देने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने की शिकायत ।
मैं इंजीनियर विक्रांत तिवारी नगर पालिका रतनपुर में निविदा के माध्यम से 2010 से निर्माण कार्य संपादित करता आ रहा हूं।नए अध्यक्ष के आने के उपरांत नगर पालिका में ठेकेदारों से अवैध रूप से रिश्वत की मांग की जाती है। रिश्वत ना देने पर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दि जाती है। महोदय, मेरे द्वारा किए गए एक कार्य का भुगतान नियम विरुद्ध तरीके से तीन माह तक लंबीत रखा गया जिसके उपरांत संचालक नगरीय निकाय विभाग रायपुर से शिकायत करने पर मुझे जून में लगभग 8.5 लाख रुपए का भुगतान किया गया इसके उपरांत मुझे लगातार 15% कमिशन लगभग 127500 देने हेतु दबाव बनाया गया। जिसे मना करने पर मेरे अन्य कार्यों को किसी न किसी तरीके से उलझाया जाता रहा इसी बीच नगर पालिका रतनपुर के इंजीनियर श्रीरिल भास्कर द्वारा मुझे उनके और सीएमओ के हिस्से का 6% (इंजीनियर हेतु 3% और सीएमओ हेतु 3%) लगभग 51000 देने हेतु कहा गया अन्यथा काम नही करने देने की बात कही। किंतु मेरे द्वारा रिश्वत ना देने पर मुझे धमकी स्वरूप 15 फाइनेंस के कार्य को कैंसिल करने की व्हाट्सएप पर धमकी दी गई जबकि कई बार लिखित में मांग करने पर भी उप अभियंता ने मुझे उक्त कार्यों का लेआउट नहीं दिया था। फिर निवेदन करने पर मुझे तत्काल 51000 देने कहा गया जिसके लिए नगद न होने की बात कहने पर मुझे इंजीनियर द्वारा पैसा डालने व्हाट्सएप पर अपने मोबाइल नंबर 9691248905 से बारकोड भेजा गया और उसे नजरअंदाज करने पर मुझे बिलासपुर में मिलने इंजीनियर द्वारा आदेशित किया गया।
मेरे द्वारा पैसा नहीं देने पर इंजीनियर के द्वारा मुझे कार्य निरस्त करने का नोटिस बैक डेट पर भेजा गया, लेटर प्राप्त होने के दिन ही PIC की बैठक रख मुझे ब्लैकलिस्टेड करने की तैयारी कर ली गई थी, इस पर तुरंत मेरे द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित में जवाब दिया गया जिसके बाद भरी बरसात में मुझे 20 अगस्त को उप अभियंता द्वारा लेआउट दिया गया जिसका भूमि पूजन 2 सितंबर को उपाध्यक्ष एंव पार्षद ने किया और उसके बाद मौके पर 2 हाईवा गिट्टी गिरवाने के उपरांत 10 दिन के अंदर मुझे पुन: उक्त कार्य को रद्द कर मेरी राशि राजसात करने का नोटिस जारी कर दिया गया।जबकी लेआउट उपरांत 3 माह में मुझे कार्य पूर्ण करना है। महोदय नियम विरुद्ध कार्रवाई यह बताती है कि रिश्वत नही देने पर कार्यालय में मुझे षडयंत्र पूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है। एक इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगने खुलेआम मोबाइल पर बारकोड भेजना बेखौफ पैसे के लेनदेन की ओर इशारा करता है। जिसके स्क्रीनशॉट एवं सबूत इस पत्र के साथ संलग्न है कृपया कर इस भ्रष्टाचार के सबूत को संज्ञान में लेते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का।
इंजी. विक्रांत तिवारी
जेपी हाउस पिंडी दास गली
गोंडपारा बिलासपुर
9907094093
प्रतिलिपि
1) प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली – 110011
2) माननीय मंत्री, नगरी निकाय एवं विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़
3)प्रमुख,एंटी करप्शन ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जिला बिलासपुर
4) संचालक नगरीय निकाय एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़
5) संयुक्त संचालक नगरी निकाय एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़




