बिलासपुर छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को बिलासपुर जिले के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी एक दिवसीय अवकाश पर रहे।

संघ पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 8 सितम्बर से चरणबद्ध आंदोलन जारी है। पहले चरण में अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया था, जबकि दूसरे चरण में बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाइन कार्य बंद किए गए और शासन तक मांगों को पहुँचाने कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था।

लेकिन शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने के चलते आंदोलन के तीसरे चरण में आज अधिकारी जिला मुख्यालय पहुँचे और सामूहिक अवकाश लेकर दोपहर 3 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगें कर्मचारियों और किसानों दोनों के हित में हैं, इसलिए सरकार को शीघ्र समाधान करना चाहिए।
