बिलासपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले खाद्यान्न में अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के लिंगियाडीह स्थित शासकीय वेयरहाउस में लगे धर्मकांटे (तौल मशीन) पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। शिकायत है कि यहां से निकलने वाले ट्रकों में 2 से 3 क्विंटल तक चावल कम तौला जा रहा है, जिसका सीधा असर उचित मूल्य दुकानों और उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले राशन पर पड़ रहा है।

इस गंभीर विषय को शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रवि परयानी ने उठाया। उन्होंने माप-तौल (मेट्रोलॉजी) विभाग, खाद्य विभाग और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तुरंत जांच की मांग की। जैसे ही मामले की भनक वेयरहाउस प्रबंधन को लगी, हड़कंप मच गया और अपने स्तर पर ही सत्यापन शुरू कर दिया गया।

जिलाध्यक्ष रवि परयानी ने कहा कि यदि धर्मकांटे में खामी या छेड़छाड़ साबित होती है, तो यह न केवल दुकानदारों बल्कि उपभोक्ताओं के हितों के साथ गंभीर धोखाधड़ी होगी। संघ का कहना है कि गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ता पहले से ही राशन की कमी का सामना कर रहे हैं, ऐसे में वितरण में कमी स्वीकार्य नहीं है।

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। संबंधित विभागों की टीम जल्द ही लिंगियाडीह वेयरहाउस पहुंचकर धर्मकांटे की तकनीकी जांच करेगी। संघ के सदस्यों ने बताया कि रवि परयानी लगातार विक्रेताओं और उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहते हैं। उनकी तत्पर पहल के कारण ही यह मामला उच्च स्तर तक पहुंचा और त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी। अब जिलेभर की निगाहें इस जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके।
